रफीगंज विधानसभा के सभी क्षेत्रों में विकास करना प्राथमिकता : प्रमोद

रफीगंज में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में भरी हुंकार, कार्यकर्ताओं ने दिखायी एकजुटता

By SUDHIR KUMAR SINGH | June 9, 2025 7:25 PM
an image

रफीगंज में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में भरी हुंकार, कार्यकर्ताओं ने दिखायी एकजुटता रफीगंज. रफीगंज शहर के इमादपुर स्थित एक निजी हॉल में लोजपा एवं एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार पासवान एवं संचालन लालदेव पासवान ने किया. सभी लोगों ने स्व रामविलास पासवान के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी. लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह विधानसभा प्रत्याशी रहे प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बिहार के विकास के प्रति कृतसंकल्पित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चौतरफा विकास हुआ है. हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है. कहा कि उन्होंने अपने प्रयास से भी रफीगंज विधानसभा में काफी विकास काम कराया है. यही वजह है कि यहां के लोगों का समर्थन मिल रहा है. जहां सदियों से अंधेरा था, वहां निजी राशि से उजाला करने के लिए काम किया. रफीगंज विधानसभा के मतदाता समझदार हैं. उन्होंने सभी एनडीए कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर काम करने एवं अभी से ही विधानसभा की चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की. सभी को मिल-जुलकर चुनाव में सफलता हासिल करने की बात कही. कहा कि किसानों की समस्या को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता है. आपसभी के आशीर्वाद मिलता है और जब वे विधायक बनेंगे तो रफीगंज विधानसभा को भ्रष्टाचार एवं दलालमुक्त करना प्राथमिकता होगी. जिलाध्यक्ष चंन्द्रभूषण उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक कमिटी को मजबूत करें और चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करें. इस मौके पर वृजमोहन सिंह, अजय पासवान, सुरेंद्र पासवान, सुधीर शर्मा, लडू खां, उमेश पासवान, जितेंद्र पासवान, किसान मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप सिह, अर्जुन सिंह, शंकर दयाल सिंह, रामविलास पासवान, महेश पासवान, विनय सिंह, पंचायत समिति अरविंद चौधरी, शैलेंद्र उर्फ लाला, योगेश पासवान, चंदन सोनी, रामप्रसाद, अमरेश खत्री, अजय गुप्ता, राणा सिंह, संतोष पासवान, पप्पू सिंह, रिषू सिंह, पूर्व मुखिया भोला चौधरी, भोला ठाकुर, विभिषण गहलौत, राहुल कुमार,पंस मंटू शर्मा, विपिन कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, प्रवीण सिंह, गुप्ता सिंह, मोहित कुमार, विवेक कुमार, मुकुल कुमार, संजीत कुमार, विजय चौधरी, ओम प्रकाश मेहता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version