प्रोजेक्ट वेस्ट लर्निंग कार्यक्रम के तहत अंबा में कार्यशाला का आयोजन अंबा. प्रोजेक्ट वेस्ट लर्निंग कार्यक्रम के तहत बीआरसी कार्यालय अंबा में गुरुवार को उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ सुशील कुमार रंजन ने किया. उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोजेक्ट आधारित गतिविधि जरूरी है. प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को सीखने में काफी सहूलियत होती है. वहीं बच्चे स्थायी रूप से सीखते हैं. उन्होंने पीबीएल के लिंक पर प्रोजेक्ट और एमआइपी शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस कार्य में प्रखंड टेक्निकल टीम के सदस्य संजीत कुमार, आराधना दीक्षित, अनिमेष कुमार व पप्पू कुमार मिडिल स्कूल में विज्ञान व गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों को टेक्निकल सपोर्ट करेंगे. कार्यशाला में प्रखंड टेक्निकल टीम विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ-साथ गणित व विज्ञान विषय के शिक्षक शामिल हुए. जिला टेक्निकल टीम के चन्द्रशेखर प्रसाद साहु व राजीव रंजन सिंह ने कार्यशाला के दौरान कई आवश्यक जानकारी दी. छठी से आठवीं कक्षा तक गणित व विज्ञान विषय का प्रोजेक्ट हर माह पूर्ण करना जरूरी है. तकनीकी जानकारी के अभाव होने से कई शिक्षक प्रोजेक्ट कार्य पूर्ण नहीं कर पाते हैं. हमें ऐसे शिक्षकों को सपोर्ट कर प्रोजेक्ट को फाइनल सबमिट कराना है. कार्यशाला में शिक्षकों द्वारा पीबीएल से जुड़े तकनीकी समस्या के बारे में कई सवाल पूछा गया, जिसका समाधान टेक्निकल टीम के द्वारा बताया गया.
संबंधित खबर
और खबरें