जेइ की उपस्थिति में होगी पीसीसी ढलाई, तकनीकी टीम की रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई
पीसीसी ढलाई के बारे में लोगों ने की थी शिकायत
By SUDHIR KUMAR SINGH | April 13, 2025 7:12 PM
दाउदनगर.
मुख्य पार्षद अंजली कुमारी व ऋषिकेश अवस्थी ने दाउदनगर शहर के मगध होटल के पास से लेकर कयूम आजाद तक नगर पर्षद द्वारा बनायी जा रही पीसीसी सड़क का निरीक्षण किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आम लोगों की गुणवत्ता को लेकर शिकायत थी. लोगों का कहना था कि रात में पीसीसी ढलाई कुछ दूरी तक करायी गयी है, उसमें से भी 50 से 60 फुट पीसीसी ढलाई के बारे में लोगों की अधिक शिकायत थी. कयूम आजाद के घर से मस्जिद तक रात में ढलाई किये जाने की बात लोगों द्वारा बतायी गयी. हालांकि, रविवार को सुक बाजार के पास दिन में ही ढलाई करायी जा रही थी. लोगों का कहना था कि ढलाई करने के पहले प्लास्टिक भी नहीं बिछाया जा रहा है. कुछ लोगों द्वारा नगर पर्षद रोड में नगर पर्षद मोड़ से महिला कॉलेज तक बनी पीसीसी रोड की गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया और कहा गया कि इसकी गुणवत्ता की जांच कराने की आवश्यकता है. सड़क बने कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन सड़क से धूल उड़ रहा है. मुख्य पार्षद अंजली कुमारी एवं ऋषिकेश अवस्थी ने कयूम आजाद के घर से मस्जिद तक बने पीसीसी रोड का निरीक्षण किया गया. इनके द्वारा उस स्थान का भी निरीक्षण किया गया, जहां के बारे में आम लोगों की शिकायत अधिक थी. संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया गया. इओ ने बताया कि पूर्व में संवेदक द्वारा जो गलती की गई है, जेइ की बात को भी संवेदक द्वारा नहीं माना गया. तकनीकी रिपोर्ट मिली है. कार्य पूरा होने तक जेइ की सतत उपस्थिति रहेगी. तकनीकी टीम की रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.संवेदक को कार्य में सुधार करवाना होगा. जेइ को निर्देश दिया गया है कि वह अपनी उपस्थिति में पीसीसी दलाई कराना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .