राजद का सामाजिक न्याय परिचर्चा संपन्न, मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प

राजद का विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन अजरकवे हसौली के समीप एक रिसॉर्ट में किया गया

By SUJIT KUMAR | May 13, 2025 7:50 PM
an image

औरंगाबाद ग्रामीण. राजद का विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन अजरकवे हसौली के समीप एक रिसॉर्ट में किया गया. अध्यक्षता सदर प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार व संचालन देव प्रखंड अध्यक्ष सविता देवी ने किया. सामाजिक न्याय परिचर्चा में राजद के वैचारिक आधार, चुनाव अभियान के मुख्य बिंदु, चुनाव प्रबंधन, संगठन विस्तार व सोशल व डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पार्टी की नीति व विचारधारा को ज्यादा से ज्यादा फैलाने पर वक्ताओं ने अपने विचारों व सुझावों को विस्तारपूर्वक कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा. मुख्य अतिथि के रूप में आरा के पूर्व विधायक अनवर आलम, समता देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष मधु मंजरी, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पीके चौधरी आदि मौजूद थे. उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की सबसे बड़ी पार्टी है और समाज के अंतिम वर्ग की सदन से सड़क तक लड़ाई हमेशा से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने लड़ने का काम किया है. वर्तमान में बिहार सरकार जनहित के मुद्दों पर विफल साबित हो रही है. विधानसभा चुनाव में प्रत्येक नेताओं और कार्यकर्त्ता को अपना बूथ मजबूत करना प्राथमिकता होनी चाहिए. वक्ताओं ने जिले के सभी सीटों पर राजद की जीत और तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया एवं कार्यकर्ताओं को पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ कार्य करने का आग्रह किया.परिचर्चा में पूर्व विधायक सुरेश मेहता, जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, प्रधान महासचिव अनिल टाइगर, प्रदेश सचिव ई सुबोध कुमार सिंह, यूसुफ आजाद अंसारी, जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, जिला पार्षद अनिल यादव, पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष मनोरमा पासवान, पूर्व जिप अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश उर्फ बादशाह यादव, संजय यादव, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुमन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम यादव, वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ ब्रजमोहन यादव, संतोष यादव, महेंद्र मेहता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कमरुद्दीन, सत्येंद्र यादव, चंचला देवी, ललित सिंह, राजरूप पाल, राजेंद्र पासवान आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version