ट्रक के अंदर काफी देर तक फंसा रहा चालक
मिली जानकारी के अनुसार, जोगिया मोड़ के समीप सड़क किनारे एक ट्रक पहले से ही खड़ा था. उसका टायर पंचर हो गया था. जिसके कारण चालक पास के ही एक दुकान में पंचर टायर को बनवा रहा था. इसी दौरान उदल अपना ट्रक लेकर बारुण से शेरघाटी की ओर जा रहा था. इस दौरान वह काफी तेज गति में ट्रक चला रहा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि, चालक का आंख झपकते ही अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि, ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक फंस गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने ट्रक में फंसे चालक को निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं निकला.
इलाज के दौरान चालक की हुई मौत
इसके बाद घटना की सूचना नेशनल हाईवे की टीम और बारुण थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पर बारुण थाना की पुलिस और नेशनल हाईवे की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक के अगले हिस्से में फंसे चालक उदल कुमार को बाहर निकाला. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. लेकिन, इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई. घटना को लेकर बारुण थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि, जोगिया मोड़ के समीप दो ट्रकों की टक्कर हुई है. ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया. फिलहाल, दोनों दुर्घटनाग्रस्त ट्रक घटना स्थल पर ही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)
Also Read: Bihar Politics: तेज प्रताप यादव के ‘रिलेशनशिप पोस्ट’ ने मचाया बवाल, JDU ने दे दी ये सलाह