Road Accident: बिहार के औरंगाबाद में ट्रक से जा टकराई स्कॉर्पियो, झारखंड के दो लोगों की मौत

Road Accident: बिहार के औरंगाबाद में देर रात एक स्कॉर्पियो सड़क किनारे चाड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. मरनेवाले दोनों झारखंड के रहनेवाले बताये जा रहे हैं.

By Ashish Jha | May 9, 2024 8:42 AM
feature

Road Accident: औरंगाबाद. जिले के बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया मोड़ के समीप बुधवार (08 मई) की देर रात तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मरनेवाले दोनों झारखंड के रहने वाले बताये जा रहे हैं. हादसे में पांच लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना हैं. मृतकों की पहचान झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के भागेवार जेजोलो गांव निवासी सुभाष मंडल (38 साल) और बबलू मंडल (45 साल) के रूप में की गई है.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

इस हादसे में इसी गांव के बौला भुइयां के 16 वर्षीय पुत्र संदीप, बौला भुइयां की 38 वर्षीय पत्नी रेखा देवी, फकर भुइयां के 35 वर्षीय पुत्र टुनटुन मंडल, सुरेंद्र मंडल की पत्नी फूलवंती देवी एवं गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के सरोतर गांव निवासी स्व. बुचन सिंह के 40 वर्षीय पुत्र बृजमोहन सिंह घायल हैं. बृजमोहन सिंह मृतक बबलू मंडल के बहनोई हैं. ये सभी आपस में एक ही परिवार के सदस्य हैं. सबका सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

बीमार का इलाज करा कर घर लौट रहे थे

बताया जाता है कि बबलू मंडल की तबीयत खराब थी और सभी स्कॉर्पियो से उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरु लेकर गए थे. तबीयत ठीक होने के बाद सभी घर लौट रहे थे. रात में जैसे ही वे बारुण के सिंदुरिया मोड़ के पास पहुंचे तो खड़े ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही एनएचएआई की एंबुलेंस ने अविलंब इसकी जानकारी सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर आशुतोष कुमार को दी. मौके पर एंबुलेंस पहुंची और सबको सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने सुभाष मंडल और बबलू मंडल को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

कुछ घायलों की हालत चिंताजनक

हादसे के बाद नगर थाना पुलिस ने गुरुवार तड़के शव का पोस्टमार्टम कराया. औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि रात में घटना घटी है. सूचना मिलने पर बारुण थाना पुलिस और औरंगाबाद पुलिस को अलर्ट किया गया. सभी घायलों को इलाज के लिए लाया गया. कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version