बिहार के युवक की झारखंड में दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा

Road Accident: बिहार-झारखंड का सीमावर्ती हरिहरगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के सिमरी कला गांव निवासी परशुराम पासवान के 25 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र पासवान के रूप में हुई है.

By Abhinandan Pandey | November 1, 2024 3:25 PM
an image

Road Accident: बिहार-झारखंड का सीमावर्ती हरिहरगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के सिमरी कला गांव निवासी परशुराम पासवान के 25 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र पासवान के रूप में हुई है. शुक्रवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि धीरेंद्र दीपावली के दिन यानी गुरुवार की सुबह अपने घर से बाइक पर सवार होकर झारखंड घूमने के लिए निकला था.

घायल युवक के रिश्तेदार ने पहुंचाया अस्पताल

शुक्रवार की सुबह झारखंड से घूमकर वापस घर लौट रहा था. जैसे ही तेंदुआ गांव के समीप पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसे रौंदते हुए निकल गया. घटना के बाद जमीन पर गिरकर धीरेंद्र पासवान तड़प रहा था. उसी रास्ते से गुजर रहे धीरेंद्र के ही एक रिश्तेदार की नजर जब घायल युवक पर पड़ी तो उसने बाइक रोककर घटना की सूचना परिजनों को दी और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज पहुंचाया.

Also Read: पटना में दीपावली की रात लगी भीषण आग, दो फर्नीचर फैक्ट्री जलकर राख

सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया

इधर सूचना पर परिजन हरिहरगंज अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों द्वारा रेफर किए जाने के बाद उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

परिजनों ने बताया कि मृतक के दो पुत्री है. घटना के बाद दो बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया. मृतक दूसरे प्रदेश में रहकर जॉब करता था. उसके पिता परशुराम पासवान गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी करते हैं. घटना के बाद से पत्नी दया देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version