निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने में पैनल अधिवक्ताओं की भूमिका अहम
AURANGABD NEWS.जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल ने प्राधिकार अंतर्गत सूचीबद्ध सभी पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें पैनल अधिवक्ताओं की भूमिका को सराहा. कहा कि निःशुल्क विधिक सहायता में भूमिका अहम है.
By SUDHIR KUMAR SINGH | July 21, 2025 7:19 PM
प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल ने प्राधिकार अंतर्गत सूचीबद्ध सभी पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें पैनल अधिवक्ताओं की भूमिका को सराहा. कहा कि निःशुल्क विधिक सहायता में भूमिका अहम है. विधिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अधिकार से अवगत कराने के लिए आपलोग अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए लोगों को लाभान्वित करते हैं, जिससे कि प्राधिकार के प्रति लोगों में विश्वास पैदा हुआ है. इस कार्य को आप लोगों को निरंतर करते रहना है. सचिव ने सभी पैनल अधिवक्ताओं को राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने स्तर से पहल करते हुए अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निस्तारण के लिए सक्रिय सहभागिता निभाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्हें 13 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलहनीय आपराधिक वादों को अपने स्तर से चिन्ह्ति कर निष्पादन करवाने का निर्देश दिया. सचिव ने राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण के लिए जिले को सभी मामले में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए पूर्ण सहयोग की अपील की गयी. सचिव ने इस बात का भी भरोसा दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत पूर्ण सफल व सर्वाधिक निस्तारण वाला रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .