प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से शो-कॉज, वेतन बंद

औरंगाबाद न्यूज : डीएम के निरीक्षण में सीएचसी से गायब मिले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

By SUDHIR KUMAR SINGH | April 9, 2025 6:24 PM
feature

औरंगाबाद न्यूज : डीएम के निरीक्षण में सीएचसी से गायब मिले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

प्रतिनिधि,

औरंगाबाद/ओबरा़

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री बुधवार को ओबरा पहुंचे और प्रखंड सह अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं राजकीय मध्य विद्यालय खैराबिंद का निरीक्षण किया. इसी क्रम में ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विक्रम कुमार गायब मिले. वहीं, अस्पताल में अव्यवस्था का आलम भी दिखा. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की. उन्होंने ओबरा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से शो-कॉज किया और साथ वेतन बंद कर दिया. दरअसल, बुधवार को रूटीन चेकअप के लिए गर्भवती महिलाएं ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची थीं. लेकिन, वहां उनके लिए बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी और गर्भवती महिलाएं काफी देर से खड़ी मिलीं. वैसे नियम के अनुसार गर्भवती महिलाओं को बैठने की व्यवस्था के साथ पेयजल के साथ-साथ नाश्ता देने का भी प्रावधान है. जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को सख्त लहजे में व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान गायब मिले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से शो-कॉज किया गया है. साथ ही वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया है. ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान डीएम ने आउटडोर, ओपीडी, प्रसव कक्ष, दवा भंडारण कक्ष, प्रयोगशाला, हिट वेव वार्ड व पंजीकरण व्यवस्था की बारीकी से जांच की. उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई को लेकर सुधारात्मक दिशा-निर्देश भी दिये. दवाओं की उपलब्धता की जांच की और प्रतीक्षालय में मरीजों के लिए अतिरिक्त कुर्सियां एवं पंखे की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को अस्पताल परिसर के प्रतीक्षालय में वाहन पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का भी निर्देश दिया.

कर्मियों को समय से कार्यालय आने का निर्देश

राजस्व मामलों का शीघ्र निष्पादन जरूरी

शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष जोर

खैराविंद राजकीय मध्य विद्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की संख्या, मध्याह्न भोजन, शौचालय, पेयजल, शैक्षणिक उपकरण एवं स्वच्छता व्यवस्था की गहन समीक्षा की. उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्रों से अंग्रेजी उच्चारण, संस्कृत पाठ, गणितीय प्रश्न व पहाड़ा पूछे. बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिये और अंग्रेजी अल्फाबेट भी सुनाएं. डीएम ने विद्यालय में बंद पंखे को तत्काल चालू कराने का निर्देश देते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version