Aurangabad: अचानक एसआई के सीने में उठा दर्द, अस्पताल जाते-जाते मौत, पसरा मातम
Aurangabad: एसआई विनोद कुमार यादव सोमवार की सुबह वह अपने कमरे के बाहर थाना परिसर में ही एक दारोगा के साथ टहल रहे थे और दोनों आपस में बातचीत भी कर रहे थे. इसी दौरान अचानक विनोद के सीने में दर्द उठा.
By Paritosh Shahi | October 28, 2024 5:32 PM
Aurangabad: औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना में तैनात एक 56 वर्षीय एसआई की हार्ट अटैक से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान सिवान जिले के मछौती गांव निवासी विनोद कुमार यादव के रूप में हुई है. घटना सोमवार की सुबह की है. घटना के बारे में पता चलते ही हड़कंप मच गया.
थानाध्यक्ष ने घटना के बारे में क्या बताया
माली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने कमरे के बाहर थाना परिसर में ही एक दारोगा के साथ टहल रहे थे और दोनों आपस में बातचीत भी कर रहे थे. इसी दौरान अचानक विनोद के सीने में दर्द उठा तो उन्होंने इसकी जानकारी साथ रहे दारोगा को दी. इसके बाद वे उसी जगह पर बैठ गए. पानी मांगने पर उनके बेटे ने उन्हें पानी मिलाया और तत्काल घटना की सूचना उन्हें दी.
इधर जानकारी मिली कि सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पहुंचे और उनका हाल जाना. वहीं सूचना पर एक निजी चिकित्सक भी वहां पहुंचा और तत्काल उन्हें सदर अस्पताल जाने की सलाह दी. पता चला कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने एसआई विनोद का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया.
पसरा मातम
मौत के बाद जिले के तमाम पुलिस महकमे में मातम पसर गया. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई. पोस्टमार्टम के उपरांत शव को करमा रोड स्थित पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां उन्हें सलामी दी गयी.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .