प्रतियोगिता
प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से स्थापना दिवस सप्ताह पर खेलो भारत के तहत इंडोर स्टेडियम में परिषद खेल उत्सव का आयोजन किया गया. छात्राओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता व छात्रों के बीच वॉलीबॉल व बैडमिंटन का आयोजन किया गया. विधिवत उद्घाटन परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री दीपक कुमार, खेलो भारत जिला के संयोजक निक्कू सिन्हा, नगर मंत्री प्रभात कुमार, कान्हा सिंह व पीटी शिक्षक रविशंकर कुमार ने संयुक्त रूप से सरस्वती मां व विवेकानंद की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री ने बताया कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं है. यह अनुशासन, टीम भावना और राष्ट्र निर्माण का माध्यम भी है. इसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. वहीं, खेलों भारत के जिला संयोजक निक्कू सिन्हा व नगर मंत्री प्रभात कुमार ने बताया कि खेलो भारत विद्यार्थी परिषद का एक महत्वपूर्ण आयाम है. इसके माध्यम से विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. इस प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया. रेफरी देव कुमार, खुशी कुमारी, अवधेश कुमार, राजू कुमार, अजय कुमार, हरिओम कुमार के अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में कान्हा सिंह, उदय तिवारी, निखिल, अजय, निशांत, विकास,पीयूष, रोहित तिवारी, गोल्डी सिंह, प्रियंका, प्रीति, रिया, निक्की सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है