औरंगाबाद ग्रामीण. हसपुरा प्रखंड के डिंडीर पंचायत अंतर्गत सत्यदेव नगर स्थित जंगल से सोमवार को बरामद 45 वर्षीय महिला के शव की पहचान कथित रूप से खभैनी गांव निवासी दीनदयाल यादव की पत्नी शशि देवी के रूप में की गयी है. हालांकि, पुलिस और परिजन दोनों ही इस पहचान को लेकर अब भी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं. शव की पुष्टि के लिए डीएनए जांच का सहारा लिया गया है. बुधवार को कुछ स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा महिला की पहचान की गयी, जिसके आधार पर औरंगाबाद शहर के अदरी नदी घाट पर उसका अंतिम संस्कार कराया गया. शव की पहचान के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया और डीएनए सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने बताया कि मृतका शशि देवी की शादी वर्ष 1998 में हुई थी. वर्ष 2022 में बीमारी के कारण उनके पति की मृत्यु हो गयी थी. शशि देवी के एक बेटा और तीन बेटियां है. उनका बेटा हेमंत कुमार भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में कार्यरत है. परिजनों ने आरोप लगाया कि पति की मृत्यु के बाद ससुराल पक्ष की ओर से लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी. इस वर्ष उनकी बेटी स्वीटी की शादी में खर्च को लेकर ससुराल वालों ने मायके पक्ष पर पैसों की मांग का दबाव बनाया. पैसे न देने पर मारपीट की गयी और महिला को घर से निकाल देने की धमकी दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें