दूध-लावा चढ़ाकर श्रद्धालुओं ने की सुख-समृद्धि की कामना

नाग पंचमी पर वार बक्स बाबा मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

By SUJIT KUMAR | July 29, 2025 3:55 PM
an image

नाग पंचमी पर वार बक्स बाबा मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब औरंगाबाद/मदनपुर. नाग पंचमी पर जिले के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. खासकर नागराज की पूजा अर्चना की गयी. भास्कर नगर करमा रोड स्थित चिरकुटिया बाबा स्थान पर भक्तों की भीड़ उमड़ी. इधर, मदनपुर प्रखंड के वार स्थित बक्स बाबा के मंदिर में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालुओं ने नाग देवता पर दूध व लावा चढाकर पूजा अर्चना की तथा परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. मान्यता के अनुसार बक्स बाबा मंदिर के आसपास की मिट्टी को श्रद्धालु अपने घरों में ले जाते हैं और उसे अपने कुल देवता पर चढ़ाते हैं. ऐसा करने से नागदोष से मुक्ति मिलती है. वहीं, मनौती के अनुसार एक-एक झंडा मंदिर के बाहर रखने से नाग देवता प्रसन्न होते है और हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इधर, नाग पंचमी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. हर जगह पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों की तैनाती की गयी थी. वहीं, कमेटी द्वारा स्थानीय वॉलंटियर्स को भी विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने मे लगाया गया था. नाग पंचमी के दिन लोग सिर्फ मीठा भोजन करते है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version