14 अप्रैल से 21 जून तक लगे शिविरों में मिले आवेदनों के निबटारा में 73.31 प्रतिशत रही उपलब्धि औरंगाबाद शहर. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित विशेष विकास शिविरों में औरंगाबाद जिले ने राज्य स्तर पर उपलब्धि हासिल की है. 14 अप्रैल से 21 जून तक चलाये गये इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निबटारा में औरंगाबाद जिले ने 73.31 प्रतिशत की प्रभावशाली दर प्राप्त करते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है. यह सफलता न केवल प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण है, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवाएं पहुंचाने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के मार्गदर्शन में आयोजित इन शिविरों में जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में सरकार की बहुआयामी योजनाओं को लेकर प्रशासनिक अमला सक्रिय रूप से जनता के बीच पहुंचा. इन शिविरों के माध्यम से वृद्धजन पेंशन योजना, कन्या विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर सेवा दी गई. शिविरों में लाभार्थियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुनकर उसी समय निपटारा करने की व्यवस्था की गई, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास और जुड़ाव में वृद्धि हुई. शिविरों की लगातार मॉनीटरिंग, विभागीय समन्वय और क्षेत्रीय अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी ने इस अभियान को जनांदोलन का रूप दे दिया. जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि को जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप हर नागरिक तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान को और सशक्त रूप में आगे बढ़ाया जायेगा, ताकि बचे हुए आवेदनों का शीघ्र निबटारा सुनिश्चित हो सके. अब एक डिजिटल ट्रैकिंग प्रणाली के माध्यम से शिविरों की निरंतर निगरानी और पारदर्शिता को भी मजबूत किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें