Home बिहार औरंगाबाद अनुमंडल को नयी ऊंचाइयों पर ले जाना लक्ष्य : एसडीओ

अनुमंडल को नयी ऊंचाइयों पर ले जाना लक्ष्य : एसडीओ

0
अनुमंडल को नयी ऊंचाइयों पर ले जाना लक्ष्य : एसडीओ

नव पदस्थापित एसडीओ ने किया पदभार ग्रहण दाउदनगर. नव पदस्थापित एसडीओ अमित राजन ने शुक्रवार को निवर्तमान एसडीओ मनोज कुमार से पदभार ग्रहण किया. एसडीओ के अनुमंडल कार्यालय पहुंचने पर कर्मचारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद नव पदस्थापित एसडीओ ने कहा कि दाउदनगर अनुमंडल को नयी ऊंचाइयों पर ले जाना उनका लक्ष्य है. उनका पूरा प्रयास रहेगा कि अनुमंडल क्षेत्र में शांति और सद्भावना बनी रहे. विधि व्यवस्था संधारण उनकी प्राथमिकता होगी. विधानसभा चुनाव की तैयारी भी चल रही है. सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित कराना उनकी प्राथमिकता होगी. डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत 22 प्रकार की योजनाओं का लाभ विशेष शिविर के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. इसका लाभ आम लोगों को उठाना चाहिए. महिला संवाद के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी जा रही है. उनका पूरा फोकस रहेगा कि सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सीधे तौर पर पहुंचे. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि आम जनता कोई भी शिकायत-सुझाव लेकर सीधे उनके कार्यालय में उनसे संपर्क कर सकती है. जन समस्याओं को बताया जा सकता है. उनके समाधान के सकारात्मक प्रयास किये जायेंगे.

मुख्य पार्षद ने किया स्वागत

नप की मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी, उप मुख्य पार्षद कमला देवी एवं अन्य पार्षदों ने नवपदस्थापित एसडीओ का उनके कार्यालय कक्ष में स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया. एसडीओ ने शहर में चल रही योजनाओं पर चर्चा की और त्वरित विकास पर बल दिया. महिला संवाद एवं गांव-मुहल्ला संवाद, सामाजिक सुरक्षा पर भी चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सही तरीके से आम लोगों को मिलना चाहिए. यह प्राथमिकता सूची में शामिल है. मौके पर स्टैंडिंग कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद, वार्ड पार्षद जय गोविंद प्रसाद, एहसान अहमद ,सोहैल अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

19 वें एसडीओ हैं अमित राजन

बेगूसराय के मंझौल के भूमि सुधार उपसमाहर्ता के पद से अमित राजन का स्थानांतरण दाउदनगर एसडीओ के पद पर हुआ है. उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है. 31 मार्च 1991 को दाउदनगर अनुमंडल की स्थापना हुई थी. तबसे अब तक 18 एसडीओ रह चुके हैं और अब 19 वें एसडीओ के रूप में अमित राजन की पदस्थापना हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version