प्रभात खास
डीएम ने चारों प्रखंडों के संबंधित पदाधिकारियों से मांगा प्रतिवेदन
प्रतिनिधि, औरंगाबाद/दाउदनगर
छोटे बाजारों का हुआ विस्तार
पत्र में कहा गया है कि कई छोटे-छोटे बाजारों का विस्तार हुआ है, जो बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 3 एवं 7 के आलोक में नगर निकायों के गठन की अर्हता को पूरा करता है. साथ ही वर्तमान में राज्य के छोटे प्रगतिशील शहरीनुमा क्षेत्रों का शहर में तब्दील होने के पश्चात नगर पंचायत को नगर पर्षद के रूप में तथा राज्य के कुछ बड़े नगर पर्षदों को नगर निगम के रूप में उत्क्रमित किये जाने के संबंध में विचार किया जा सकता है. इसके अलावा कई नगर निकायों के शहरी क्षेत्र का विस्तारीकरण के फलस्वरुप उनके क्षेत्र विस्तार पर भी विचार किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार 12 हजार से 40 हजार की जनसंख्या पर नया नगर पंचायत गठित किया जाना है.प्रतिवेदन के साथ देना है प्रपत्र
क्या होगा लाभ
छोटे प्रगतिशील शहरी नुमा क्षेत्र को नगर पंचायत के रूप में अधिसूचित किये जाने से उन क्षेत्रों में नगर निकायों द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेगी. साफ-सफाई, समुचित ड्रेनेज, जलापूर्ति, कूड़ा उठाव, कचरा संग्रहण, स्ट्रीट लाइट, रोशनी सहित नगर निकाय में उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सुविधाएं शामिल हैं. यह सुविधा इन नगर पंचायत वाले क्षेत्रों में भी उपलब्ध होगी, जिससे पूरे लोगों को नगरीय सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. साथ ही ऐसे नगर निकायों के लोगों को शहरी क्षेत्र में लागू अन्य सभी योजनाओं का लाभ भी लोगों को प्राप्त हो सकेगा. नवगठित नगर निकायों का मास्टर प्लान बनाकर सुनियोजित रूप से विकास किया जा सकेगा. अगर नगर पंचायत के रूप में अधिसूचित करने की अधिसूचना सरकार द्वारा जारी हो जाती है, तो नवगठित नगर पंचायत की नगर सरकार होगी. सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के तहत वार्डों का निर्धारण किया जायेगा. नगर पंचायत को कई वार्ड में विभक्त किया जायेगा. संबंधित वार्डों के लिए वार्ड पार्षद का चुनाव होगा, जबकि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आम मतदाताओं द्वारा किया जायेगा.चारों प्रखंड मुख्यालय हैं प्रगतिशील
गोह, हसपुरा, ओबरा व कुटुंबा प्रखंड मुख्यालय प्रगतिशील बाजार हैं. खुद इन पंचायतों की आबादी भी 13000 से अधिक मानी जाती है. वहां दिन भर भीड-भाड़ और चहल-पहल बढ़ी रहती है. ये चारों प्रखंड मुख्यालय यदि नगर पंचायत की श्रेणी में आते हैं, तो उसके अनुरूप मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी और शहरीकरण को बढ़ावा मिलेगा. अब देखना यह होगा कि संबंधित पदाधिकारी द्वारा प्रस्ताव तैयार कर कब तक डीएम को भेजा जाता है.दाउदनगर नगर पर्षद के विस्तार की है योजना
दाउदनगर नगर पर्षद के विस्तार की भी योजना है. इसके लिए डीएम द्वारा प्रस्ताव तैयार कर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार,तरारी पंचायत के तरारी थाना नंबर 50 को नगर पर्षद क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है