औरंगाबाद शहर. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक की गयी. यह बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, संबंधित विभागों के प्रतिनिधि एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची के अद्यतन कार्यों की गहन समीक्षा की गयी व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये. बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि पुनरीक्षण अवधि में बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों द्वारा एन्युमरेशन फॉर्म एवं संबंधित दस्तावेजों का समुचित संकलन किया जाये व इस कार्य में बीएलए की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित हो. साथ ही बीएलओ एवं बीएलए के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए नियमित संयुक्त बैठकें आयोजित करने तथा बीएलए के माध्यम से प्राप्त एन्युमरेशन फॉर्म एवं दस्तावेजों को समयबद्ध रूप से संबंधित कार्यालय में समर्पित करने के निर्देश दिये गये. इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर पर बीएलए की अद्यतन नामावली तैयार रखते हुए पुनरीक्षण कार्य की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें