पुलिस पर नजर पड़ते ही शराब लदी बाइक छोड़कर भागा धंधेबाज, दूसरा धराया

पुलिस ने एक धंधेबाज को दबोच लिया है, जबकि दूसरा पुलिस की गाड़ी पर नजर पड़ते के साथ हीं फरार हो गया

By SUJIT KUMAR | June 14, 2025 7:16 PM
an image

कुटुंबा. कुटुंबा थाना की पुलिस ने शराब लदी हुई दो बाइक जब्त की है. इस क्रम में पुलिस ने एक धंधेबाज को दबोच लिया है, जबकि दूसरा पुलिस की गाड़ी पर नजर पड़ते के साथ हीं फरार हो गया. पुलिस ने उसकी भी बाइक जब्त कर ली है. उक्त कार्रवाई थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह के नेतृत्व में एसआई प्रशांत कुमार त्रिवेदी ने शनिवार की अहले सुबह इसी थानाक्षेत्र के सैदपुर नौघड़ा गांव के समीप से की है. उन्होनें बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि उक्त दोनों बाइक सवार धंधेबाज झारखंड के किसी गांव से शराब लेकर वैकल्पिक पथ से होकर गुजरने वाले है. सूचना के सत्यापन के लिए दक्षिणी क्षेत्र के सभी सुदूर ग्रामीण पथो पर सघन पेट्रोलिंग तेज कर दी गयी. इसी दौरान मुख्य कोयल नहर के तटबंध से होकर गुजर रहे दो बाइक सवार दिखाई दिये. प्लास्टिक के बोरी लदी हुई अनियंत्रित बाइक की रफ्तार को देखकर पुलिस को शक और तेज हो गयी. वाहन जांच कर रहे पुलिस के जवानों ने एक बाइक सवार टंडवा थानाक्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी प्रकाश कुमार को कब्जे में कर लिया. दूसरे बाइक सवार को दबोचने में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बाइक पर लदी बोरी के अंदर से प्लास्टिक के अलग-अलग पन्नी में रखी हुई 100-100 लीटर यानी कुल 200 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद हुई.उन्होने बताया कि इस मामले में बाइक के मालिक व धंधेबाज के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पकड़ा गया धंधेबाज को जेल भेज दिया गया वहीं दूसरे के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version