नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव की घटना
By SUJIT KUMAR | May 18, 2025 5:12 PM
औरंगाबाद ग्रामीण.
नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में हार्ट अटैक से एक 59 वर्षीय चौकीदार की ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी रामनरेश यादव के रूप में हुई है. घटना शनिवार की देर रात की है. रविवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि रामनरेश यादव नरारी कला खुर्द थाने में पदस्थापित थे. वे एक लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. उनका इलाज भी चल रहा था. ड्यूटी के दौरान ही वे अपने घर खाना खाने गये और आराम करने के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द उठा. इसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मृतक चौकीदार रामनरेश यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराकर परिजनों को सौंप दिया. नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि हार्ट अटैक से चौकीदार की मौत हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना की सूचना अपर विभाग की टीम को दी गयी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .