जिले में लक्ष्य 1.72 लाख हेक्टेयर धान लगाने का लक्ष्य औरंगाबाद/कुटुंबा. वर्षा ऋतु का दूसरा चरण बीत रहा है. विभिन्न क्षेत्रों में धान रोपनी का काम जोरों पर है. इस बार पुनर्वस व पुष्य नक्षत्र में मॉनसूनी बारिश से अच्छी खासी धान की रोपनी हुई है. जिले के निर्धारित लक्ष्य 1.72 लाख के विरुद्ध में अबतक 100.406 हेक्टेयर भूमि में धान की रोपनी हो सकी है, जो पिछले वर्ष के अनुपात में काफी अधिक है. जिला कृषि कार्यालय से प्राप्त आकड़ों के अनुसार औरंगाबाद प्रखंड में 14,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 8462.720 हेक्टेयर में रोपनी हुई, जो 62.474 प्रतिशत है. बारुण प्रखंड में 17,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 13047.500 हेक्टेयर यानी 77.332 प्रतिशत रोपनी हुई है. ओबरा प्रखंड में 20,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 14338 हेक्टेयर (75.005 %), और दाउदनगर प्रखंड में 12,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 8186 हेक्टेयर (86.730%) रोपनी पूरी हुई है.इसी तरह से हसपुरा प्रखंड में 10,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 5535.250 हेक्टेयर (57.102%), गोह प्रखंड में 16,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 8212 हेक्टेयर (44.728%), और रफीगंज प्रखंड में 18,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 9583.300 हेक्टेयर (51.327%) रोपनी हुई है. मदनपुर प्रखंड में 10,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 3661.100 हेक्टेयर यानी 49.126 प्रतिशत धान की फसल लगाई गई है. देव प्रखंड में 11,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 5954 हेक्टेयर यानी 53.975 प्रतिशत, कुटुंबा प्रखंड में 20,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 10273 हेक्टेयर यानी 57.102 प्रतिशत, और नवीनगर प्रखंड में 24,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 13115 हेक्टेयर यानी 48.181 प्रतिशत क्षेत्र में रोपनी का कार्य पूरा हुआ है. कृषि विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस बार दक्षिणी क्षेत्र झारखंड के बोर्डर एरिया में भी अच्छी खासी धान की रोपनी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें