मौसम मेहरबान, धान रोपनी का कार्य जोरों पर

जिले में लक्ष्य 1.72 लाख हेक्टेयर धान लगाने का लक्ष्य

By SUJIT KUMAR | July 31, 2025 6:15 PM
an image

जिले में लक्ष्य 1.72 लाख हेक्टेयर धान लगाने का लक्ष्य औरंगाबाद/कुटुंबा. वर्षा ऋतु का दूसरा चरण बीत रहा है. विभिन्न क्षेत्रों में धान रोपनी का काम जोरों पर है. इस बार पुनर्वस व पुष्य नक्षत्र में मॉनसूनी बारिश से अच्छी खासी धान की रोपनी हुई है. जिले के निर्धारित लक्ष्य 1.72 लाख के विरुद्ध में अबतक 100.406 हेक्टेयर भूमि में धान की रोपनी हो सकी है, जो पिछले वर्ष के अनुपात में काफी अधिक है. जिला कृषि कार्यालय से प्राप्त आकड़ों के अनुसार औरंगाबाद प्रखंड में 14,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 8462.720 हेक्टेयर में रोपनी हुई, जो 62.474 प्रतिशत है. बारुण प्रखंड में 17,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 13047.500 हेक्टेयर यानी 77.332 प्रतिशत रोपनी हुई है. ओबरा प्रखंड में 20,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 14338 हेक्टेयर (75.005 %), और दाउदनगर प्रखंड में 12,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 8186 हेक्टेयर (86.730%) रोपनी पूरी हुई है.इसी तरह से हसपुरा प्रखंड में 10,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 5535.250 हेक्टेयर (57.102%), गोह प्रखंड में 16,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 8212 हेक्टेयर (44.728%), और रफीगंज प्रखंड में 18,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 9583.300 हेक्टेयर (51.327%) रोपनी हुई है. मदनपुर प्रखंड में 10,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 3661.100 हेक्टेयर यानी 49.126 प्रतिशत धान की फसल लगाई गई है. देव प्रखंड में 11,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 5954 हेक्टेयर यानी 53.975 प्रतिशत, कुटुंबा प्रखंड में 20,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 10273 हेक्टेयर यानी 57.102 प्रतिशत, और नवीनगर प्रखंड में 24,000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 13115 हेक्टेयर यानी 48.181 प्रतिशत क्षेत्र में रोपनी का कार्य पूरा हुआ है. कृषि विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस बार दक्षिणी क्षेत्र झारखंड के बोर्डर एरिया में भी अच्छी खासी धान की रोपनी हुई है.

जुलाई में औसत से हुई कम बारिश, नवीनगर में अधिक

क्या बताते हैं डीएओ

जिला कृषि पदाधिकारी संदीप राज ने बताया कि इस बार जिले के विभिन्न प्रखंडों में मॉनसूनी बारिश हो रही है.धान की रोपनी कार्य प्रगति पर है. किसानो को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है. जिले में अब तक लक्ष्य के विरुद्ध 58.751 प्रतिशत धान की रोपनी हो चुकी है. किसान लग्न के साथ कृषि कार्य में जुटे है.उनके मेहनत के बदौलत शीघ्र आच्छादन पूरा कर लिया जाएगा.कृषि कर्मी क्षेत्र में भ्रमण कर हर खेत का डिजिटल फसल क्रॉप सर्वे कर रहे हैं.

अभी चार दिनो तक अच्छी बारिश की उम्मीद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version