दाउदनगर. एनएच 139 स्थित औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर भखरुआं मोड़ से राष्ट्रीय इंटर स्कूल तक सड़क के दोनों तरफ बालू गिरे रहने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क के दोनों तरफ इस कदर बालू फैला हुआ है कि यह बालू सड़क के हिस्से तक आ गया है. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ अत्यंत व्यस्त पथ है. इस पथ पर दिन-रात छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता रहता है. एक साथ दो वाहनों के आवागमन करने की स्थिति में सड़क पर जगह भी नहीं बचता. सड़क का फुटपाथ ही सहारा है, लेकिन फुटपाथ का हिस्सा पर बालू का ढेर पसरा लगा हुआ है. इसमें गिरकर चोटिल होने के आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने अनुमंडल प्रशासन से मांग की है कि सड़क के दोनों तरफ गिरे बालू को जल्द से जल्द हटवाया जाए, ताकि आम लोगों को आवागमन करने में सुविधा हो सके. गौरतलब है कि सोमवार को युवा राजद नेता सुमित कुमार यादव गिरकर चोटिल हो गये. श्री यादव ने बताया कि बालू गिरे होने से खास कर दोपहिया वाहन चालकों व पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. वहीं, दूसरी तरफ राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि औरंगाबाद रोड में भी डीएवी स्कूल से लेकर तरारी ओवरब्रिज तक सड़क पर ही बालू लदे ट्रकों को खड़ा कर दिया जा रहा है. इससे भी लोगों को आवागमन करने में असुविधा हो रही है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बालू लदे ट्रकों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था करायी जाये. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल किये जाने की जरूरत है.
संबंधित खबर
और खबरें