देव. घनी आबादी में दरवाजे पर खड़ी एक बाइक को चोरों ने चुरा लिया. बाइक चुराते चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी. बाइक मलिक ने स्थानीय थाना में बाइक चोरी का आवेदन दिया है. जानकारी मिली कि नगर पंचायत के सोती मुहल्ला निवासी सोनू कुमार का देव में मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. घर के चारों ओर घनी आबादी है. रविवार की रात वह दरवाजे पर बाइक खड़ी कर सोने चले गये. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के मुताबिक दो युवक बाइक लेकर आराम से पैदल ही निकल गये. घटना 22 जून की रात साढ़े 11 बजे घर के करीब की है. वैसे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच की. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें