औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के वार्ड नं 31 स्थित कथरुआ गांव में मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मियों में उक्त मुहल्ला निवासी विशेश्वर यादव, गोपाल यादव व संतोष कुमार यादव शामिल है. घटना के बाद तीनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पता चला कि जख्मी विशेश्वर और गोपाल दोनों सगे भाई हैं, जबकि जख्मी अजीत गोपाल यादव का पुत्र है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी गोपाल ने बताया कि मामूली बात को लेकर पड़ोसी के साथ बहसबाजी हुई थी. उस समय पड़ोसी ने देख लेने की धमकी दी थी. उन्हें लगा था कि मामला इतने पर ही समाप्त हो गया, लेकिन उक्त विवाद को लेकर सोमवार की देर रात पड़ोसी अन्य लोगों के साथ घर में घुसकर लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से हमला कर दिया, जिसमें तीनों जख्मी हो गए. घटना के बाद तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां भर्ती कर विशेश्वर और गोपाल का इलाज जारी है. वहीं संतोष को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. हालांकि मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष से भी कुछ लोगों को चोटें आने की सूचना है. पता चला कि दूसरे पक्ष के लोगों का इलाज किसी निजी क्लीनिक में कराया गया है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है. फिलहाल पुलिस को कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन या फर्द बयान मिलने पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें