दाउदनगर. अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर से स्थानांतरित चिकित्सक दंपती उपाधीक्षक डॉ राजेश कुमार सिंह व डॉ रश्मि कुमारी को विदाई दी गयी. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नम्रता प्रिया, डॉ राजेश कुमार व अनुमंडल अस्पताल के अन्य कर्मियों ने चिकित्सक दंपती को सम्मानित करते हुए उन्हें विदाई दी. इन दोनों का तबादला पटना में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में हो गया है. दोनों 16 मई 2016 से अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में पदस्थापित थे. लगभग नौ वर्षों का कार्यकाल पूरा करने के बाद इन दोनों का तबादला हुआ है. 18 मई 2018 को डॉ राजेश कुमार सिंह को उपाधीक्षक का प्रभार दिया गया था. चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि डॉ राजेश कुमार सिंह एवं डॉ रश्मि कुमारी का बेहतर व कुशल मार्गदर्शन मिला है. इनके कार्यकाल में अनुमंडल अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार हुआ है. सिजेरियन की शुरुआत हुई. ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी. कई विकासात्मक कार्य अनुमंडल अस्पताल में हुए. औरंगाबाद जिले में बेहतर प्रदर्शन के लिए तीन बार सम्मानित होने का अवसर अनुमंडल अस्पताल को मिला है. डॉ राजेश कुमार सिंह ने सहयोग के लिए सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही बेहतर तरीके से कार्य किया गया. मौके पर अस्पताल प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह, प्रधान सहायक बृजमोहन लाल, एकाउंटेंट सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें