गोह. गोह प्रखंड के मियांपुर गांव में सोमवार को भाकपा द्वारा 25वां शहादत दिवस मनाया गया. यह आयोजन मियांपुर नरसंहार की 25वीं बरसी के रूप में आयोजित की गयी, जिसमें वर्ष 2000 में शहीद हुए 33 लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद यादव ने की. मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह, प्रो लक्ष्मण यादव, गोह विधायक भीम कुमार सिंह, अंचल मंत्री व व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि श्याम सुंदर सहित अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया. इसके पश्चात सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. मुख्य अतिथि प्रो लक्ष्मण यादव ने कहा कि मियांपुर की यह घटना सिर्फ एक गांव या जाति की पीड़ा नहीं थी, बल्कि यह पूरे समाज की आत्मा पर हमला था. गोह विधायक भीम कुमार सिंह ने कहा कि मियांपुर की धरती ने न्याय के लिए लंबी लड़ाई देखी है. आज भी यह गांव न सिर्फ दर्द बल्कि संगर्ष का प्रतीक है. अंचल मंत्री व अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि मियांपुर की घटना ने पूरे बिहार को झकझोर दिया था .जिला पार्षद प्रतिनिधि श्याम सुंदर ने कहा कि इस घटना ने हमें बताया कि इंसाफ की राह में कितनी मजबूती से लोग खड़े हो सकते हैं. मौके पर रामदयाल यादव, सुधीर कुमार, कृष्णा यादव, संजय यादव, अशोक यादव, ब्रजेश कुमार, रमाशंकर यादव, उगल पासवान, अरुण यादव, श्रीकांत कुमार, प्रह्लाद यादव, छोटू कुमार, प्रमोद कुमार, रविंद्र यादव, लक्ष्मण यादव, सूरजभान सिंह यादव, सिद्धेश्वर यादव, रामबली यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें