मदनपुर. मदनपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दर्जी बिगहा पेट्रोल पंप के पास से चोरी की तीन बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया है. यह जानकारी सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान साझा की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर कुंदन कुमार गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के कोनार नगर निवासी तिलेश्वर रिकियासन का पुत्र है, जबकि फरार चोर बसंत रिकियासन उसी गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में 11 बाइक और मई माह में छह बाइक मदनपुर और शिवगंज से चोरी हुई है. इसे लेकर औरंगाबाद एसपी अंबरीष राहुल के निर्देशन में उनके नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा कई स्थानों पर छापेमारी कर बाइक चोरी का खुलासा किया गया है. उन्होंने बताया कि 11 मई को घटराईन बाइक चोरी होने के मामले को लेकर लालेश कुमार द्वारा बाइक चोरी की प्राथमिकी मदनपुर थाने में दर्ज कराई गई थी. चोरी का मामला दर्ज कर अलग-अलग जगह पर टीम द्वारा छापेमारी की गई. इसी क्रम में दर्जी बिगहा पेट्रोल पंप के समीप दो युवक पुलिस को देख बाइक से भागने लगे जिसे पुलिस वालों द्वारा दबोच लिया गया. उनकी निशानदेही पर ही तीन बाइक को जप्त किया गया है. एक बाइक की चोरी की प्राथमिकी नगर थाना औरंगाबद में दर्ज है.
संबंधित खबर
और खबरें