अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, सवार नर्स व पति घायल

औरंगाबाद-पचरुखिया मुख्य पथ स्थित ओबरा प्रखंड के बेल मोड़ के समीप अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दिया

By SUJIT KUMAR | August 5, 2025 5:17 PM
an image

औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद-पचरुखिया मुख्य पथ स्थित ओबरा प्रखंड के बेल मोड़ के समीप अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार सदर अस्पताल की जीएनएम स्टाफ नर्स व उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों में रोहतास जिले के बघैला थाना क्षेत्र के छनहा गांव निवासी शिवपूजन सिंह के पुत्र बबलू कुमार व बबलू कुमार की पत्नी रिंकी कुमारी शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल बबलू ने बताया कि उसकी पत्नी रिंकी सदर अस्पताल में ही जीएनएम स्टाफ नर्स के पद पर पदस्थापित है. वह औरंगाबाद शहर में ही किराये पर रूम लेकर रहती है. मंगलवार की सुबह दोनों पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर विभागीय कार्य से संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह गये थे. विभागीय कार्य संपन्न होने के बाद दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस औरंगाबाद लौट रहे थे. जैसे ही ओबरा प्रखंड के बेल मोड़ के समीप पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी. पिकअप की टक्कर से बाइक अनियंत्रित हो गयी और दोनों पति-पत्नी सड़क किनारे गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पति-पत्नी की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों घायल पति-पत्नी का इलाज किया. फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों घायल पति-पत्नी का हाल जाना. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ देवाश्री ने बताया कि सदर अस्पताल में ही कार्यरत एक जीएनएम स्टाफ नर्स व उसका पति घायल हो गये है. दोनों का इलाज किया गया है. दोनों पति-पत्नी को अंदरूनी चोटें आई है. फिलहाल दोनों बेहतर तरीके से ठीक होने तक सदर अस्पताल में ही इलाजरत रहेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version