माली के परमेश्वरी गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, 10 से अधिक लोग घायल

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी राम प्रसाद यादव ने बताया कि गुरुवार को वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत में बिचड़ा उखाड़ रहे थे

By SUJIT KUMAR | July 31, 2025 5:28 PM
an image

औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के परमेश्वरी गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों में झड़प हुई. इस घटना में एक पक्ष से पांच महिलाएं सहित 10 लोग जख्मी हो गये. घायलों में उक्त गांव निवासी राम प्रसाद यादव, अजय यादव, विनोद यादव, अशोक यादव, संतोष यादव, अरुण यादव, राम प्रसाद यादव की पत्नी फूलमती देवी, अजय यादव की पत्नी शांति देवी, अशोक यादव की पत्नी उर्मिला देवी, विनोद यादव की पत्नी गुलाबी देवी, संतोष यादव की पत्नी मंजू देवी तथा अरुण यादव की पत्नी मंजू देवी शामिल हैं. वैसे जानकारी मिली है कि दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग घायल हुए है, जिनके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. घटना के बाद सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी राम प्रसाद यादव ने बताया कि गुरुवार को वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत में बिचड़ा उखाड़ रहे थे. इसी दौरान 30 की संख्या में लोग लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर पहुंचे और हमला कर दिया. बीच बचाव करने गयी महिलाओं के साथ भी मारपीट की गयी. जख्मी राम प्रसाद ने बताया कि लगभग 100 वर्ष पहले उसके पूर्वजों द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति के पूर्वजों के साथ जमीन बदलेन की गयी थी. उनके पूर्वजों द्वारा दी गयी जमीन पर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा मकान का निर्माण कर लिया गया है, जबकि उनके द्वारा दी गई जमीन पर वे लोग कई वर्षों से काबिज हैं और खेती करते हैं. कुछ दिनों पहले से दूसरे पक्ष के लोग पूर्वजों द्वारा बदलेन की गयी जमीन को अपना बताते हुए उसे पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. मामला कोर्ट में चल रहा है. जमीन विवाद को लेकर उनके द्वारा माली थाना में भी आवेदन दिया गया है. माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. दोनों पक्ष एक ही जमीन पर अपना दावा करते हैं. पुलिस द्वारा मामले में 107 की कार्रवाई भी की गयी है, लेकिन गुरुवार को धान रोपनी के दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आवेदन मिलने पर मामले में एफआइआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version