फर्जी वोट की बात पर शुरू हुई मारपीट
बताया गया कि बनुआ पंचायत के तेतराइन गांव के कुछ लोग जब मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे तो वहां कुछ लोग फर्जी वोट डालने का प्रयास कर रहे थे. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान तेतराइन गांव के कुछ लोग घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया. हालांकि वहां से भी उन्हें औरंगाबाद रेफर कर दिया गया.
कई लोग हुए घायल
दूसरे पक्ष से प्रत्याशी रेणु देवी के पति अरविंद सिंह ने बताया कि उनके 70 वर्षीय पिता कामता प्रसाद सिंह जब वोट डालने बूथ पर पहुंचे तो विपक्षी प्रत्याशी सुधीर सिंह चंद्रवंशी ने उनके पिता को धक्का दे दिया. इससे वे गिर पड़े. जब वहां मौजूद परिजनों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. इससे खैरा गांव के कई लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज देव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
45 मिनट तक मतदान कार्य बाधित रहा
इस घटना पर दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे हैं. मामला जो भी हो, बनुआ पैक्स बूथ पर मारपीट के बाद अफरातफरी मच गई. घटना के बाद करीब 45 मिनट तक मतदान कार्य बाधित रहा. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रितेश उपाध्याय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए भेजा तथा बूथ से असामाजिक तत्वों को खदेड़कर माहौल को शांत कराया.
Also Read : Bihar News: मनकट्ठा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला पैर, प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की मौत
Also Read : Crime News: कटिहार में महिलाओं को बंधक बनाकर लाखों की डकैती, हथियार से लैस अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम