हम पीठ से बोरा हटाकर, बस्ता देने आये हैं : प्रशांत किशोर

बारुण में आयोजित जनसभा के दौरान पीके ने राजनीतिक पार्टियों पर साधा निशाना

By SUJIT KUMAR | July 29, 2025 7:40 PM
an image

बारुण में आयोजित जनसभा के दौरान पीके ने राजनीतिक पार्टियों पर साधा निशाना बारुण. बारुण के सिरिस हाइ स्कूल के खेल मैदान में जन सुराज पार्टी द्वारा बिहार बदलाव जन सभा का आयोजन किया गया. जिसकी देखरेख नवीनगर विधानसभा के संभावित प्रत्याशी अर्चना चंद्र ने की. उन्होंने कहा कि बिहार की बदलाव की अवश्कता है. अशिक्षा और बेरोजगारी को दूर करना इस पार्टी का उदेश्य है. इसमे आपके सहयोग की आवश्यकता है. इधर, पाटी के कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को स्वागत किया. प्रशांत किशोर ने जय बिहार के नारे लगाते हुए भोजपुरी में भाषण देते हुए कहा नीतिश सरकार और लालू सरकार में बिहार का विकास नही हुआ है. हमारी पार्टी पीठ से बोरा हटाकर बस्ता देने आयी हैं. जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट कीजिए. इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी. छठ के बाद बारुण-नवीनगर विधान सभा के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दे दिया जायेगा. साथ ही दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जायेगी. उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जायेगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके. मौके पर जनसुराज के कई नेता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version