दाउदनगर. प्रखंड के रेपुरा गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान रेपुरा निवासी उदय साव की पत्नी सुनैना देवी के रुप में की गयी है. वह गुरुवार की सुबह किसी काम से बधार में गयी थी. किसी विषैले में सांप ने उसे काट लिया. परिजन आनन-फानन में महिला को लेकर दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में गये. वहां से सदर अस्पताल औरंगाबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. हालांकि, मृतका के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और शव को लेकर अपने घर चले आये. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. रेपुरा निवासी एवं शिक्षक अंबुज कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के दो पुत्र और एक पुत्री हैं. इस घटना के बाद काफी संख्या में लोगों ने मृतका के घर पर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया.
संबंधित खबर
और खबरें