बेचने और खरीदने वाले आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार गोह. बंदेया थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर राजस्थान ले जाकर दो लाख में बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला और खरीदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ जबकि, पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, रफीगंज प्रखंड के माड़ीपुर गांव निवासी हनुमान राम की पत्नी बेबी देवी गोह बाजार पहुंची, जहां से वह बंदेया थाना क्षेत्र के एक गांव में गई और वहां की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ राजस्थान ले गयी. राजस्थान पहुंचने के बाद महिला ने नागौर जिले के सरवनलाल के पुत्र लालाराम के हाथों उक्त नाबालिग को दो लाख में बेच दिया. घटना का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग के पिता ने बंदेया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की के मोबाइल का लोकेशन ट्रैक कराया. मोबाइल लोकेशन के आधार पर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने एसआइ सुमन कुमारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें सिपाही हीरा कुमारी, दीपक कुमार, अमित कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. टीम ने राजस्थान के नागौर में छापेमारी कर नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया. साथ ही आरोपित बेबी देवी और खरीददार लालाराम को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार किया. बेबी देवी ने दो लाख में लड़की को बेचने की बात स्वीकार की, जबकि लालाराम ने उसे उतनी ही राशि में खरीदने की पुष्टि की. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें