अंबा. कुटुंबा के सीमावर्ती हरिहरगंज बाजार में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव निवासी सुरेंद्र साव के रूप में हुई है. शनिवार की दोपहर सवा 12 बजे सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र अपने गांव में ही किराना दुकान चलाता है. किराना दुकान से संबंधित सामान की खरीदारी करने हरिहरगंज बाजार गया था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज पहुचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे और उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. पता चला कि सदर अस्पताल के भी डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन घायल युवक को मगध मेडिकल कॉलेज गया लेकर चले गये.
संबंधित खबर
और खबरें