औरंगाबाद ग्रामीण. फेसर थाना क्षेत्र के बाकन गांव में एक युवक ने खेत में छिड़कने वाली दवा को किसी बीमारी की दवा समझकर सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गयी. घायल युवक की पहचान उक्त गांव निवासी दिलीप पासवान के पुत्र अमित पासवान के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि घर में खेत में छिड़काव करने वाला दवा रखा हुआ था. उसी के बगल में खांसी की भी दवा रखी हुई थी. दिलीप ने खेत में छिड़कने वाली दवा को खांसी का दवा समझकर पी लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. सूचना पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें