Bihar: अंधेरे में हाई टेंशन तार बना मौत का फंदा, औरंगाबाद में करेंट लगने से युवक की मौत

Bihar: औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र में शौच के लिए खेत की ओर गए एक युवक की झूलते हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसा देर रात हुआ. सुबह होते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Anshuman Parashar | June 12, 2025 10:33 AM
feature

Bihar: बिहार के औरंगाबाद में बारुण थाना क्षेत्र के जनकोप गांव में बुधवार की मध्य रात्रि एक हृदयविदारक हादसा हो गया. शौच के लिए बधार की ओर निकले 28 वर्षीय युवक भीम कुमार की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार, खेत में पोल से झूल रहा बिजली का तार पहले से ही खतरे में था, लेकिन अंधेरे के कारण भीम उसे देख नहीं पाया और वह चपेट में आ गया.

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

घटना के समय खेत के आसपास मौजूद कुछ ग्रामीणों ने जब चीख-पुकार सुनी तो दौड़ पड़े. भीम को गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. परिजन शव से लिपटकर चीखने लगे। अस्पताल में मातम का माहौल बन गया.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

भीम कुमार अपने परिवार में दो भाइयों में छोटा था। पिता प्रमोद मेहता खेती-बाड़ी और हलवाई का काम करते हैं. मृतक की पत्नी कौशल्या देवी और मां श्री कांति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह जसोइया मोड़ स्थित एक सीमेंट प्लांट में काम करता था और पीछे एक बेटा व एक बेटी को छोड़ गया है. उसकी असामयिक मौत से गांव में गहरा शोक है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि खेत में बिजली का तार लंबे समय से झूल रहा था, लेकिन बिजली विभाग ने कभी ध्यान नहीं दिया. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सवाल उठाए कि जब जानलेवा तार की सूचना पहले ही मिल चुकी थी, तो उसकी मरम्मत क्यों नहीं कराई गई.

Also Read: पटना एयरपोर्ट का सिस्टम फेल! इंटरनेट सेवा बंद होते ही नए टर्मिनल में मच गया हंगामा

मुआवजे की मांग, थानेदार बोले- आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई

घटना के बाद परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है. बारुण थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं मिली थी, लेकिन नगर थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की है. परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी.

रिपोर्ट- मनीष राज सिंघम, औरंगाबाद

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version