औरंगाबाद ग्रामीण. बारुण प्रखंड के मौआर खैरा गांव में शादी के नौ दिन पहले 25 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी महेंद्र सिंह चंद्रवंशी के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है. हालांकि, युवक ने फांसी क्यों लगायी इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है. मामला पूरी तरह संदेह के घेरे में हैं. जानकारी मिली कि तीन दिन बाद यानी 16 मई को युवक का तिलक और 22 मई को बारात था. घर के सभी लोग शादी की तैयारी में जुटे थे. मंगलवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद मुकेश अपने कमरे में सो गया. मंगलवार की अहले सुबह करीब चार बजे उठकर वह घर से बाहर निकला. परिजनों को लगा कि वह टहलने के लिए जा रहा है. इसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत की सूचना मिली. घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर गांव के नई अहरी व नौआ अहरी के बीच स्थित नीम के पेड़ से उसका शव लटका हुआ मिला है. जब स्थानीय लोग सुबह सुबह टहलने निकले तो देखा कि मुकेश का शव पेड़ से लटका हुआ है. इसके बाद शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गये. परिजन मुकेश के शव से लिपटकर चीत्कार उठें. इसके बाद घटना की सूचना बारुण थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर बारुण थाना कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बारुण थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि मौआर खैरा गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस युवक की मौत से जुड़ी सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें