Bihar Board 12th Result : ऑटो ड्राइवर की बेटी बनी इंटर कॉमर्स की टॉपर, मिले 95 प्रतिशत मार्क
Bihar Board 12th Result : हाजीपुर सदर प्रखंड की रहने वाली रौशनी ने इंटर कॉर्मस की परीक्षा में 95 प्रतिशत मार्क्स लाकर टॉप किया है.
By Prashant Tiwari | March 25, 2025 5:33 PM
Bihar Board 12th Result : हाजीपुर, कैफ अहमद : इंटर कॉर्मस की परीक्षा में 95 प्रतिशत मार्क्स लाकर वैशाली की रौशनी कुमारी स्टेट टॉपर बनी है. अभावों के बीच पढ़ाई के प्रति उसकी लगन व माता-पिता के बुलंद हौसले ने आज उसे इस मुकाम पर पहुंचाया है. हाजीपुर सदर प्रखंड की काशीपुर चकबीबी की रहने वाली व जमुनी लाल कॉलेज, हाजीपुर की छात्रा रौशनी सीए की पढ़ाई करना चाहती है. लेकिन आर्थिक समस्या की वजह से उसने सीएस की पढ़ाई करने का फैसला लिया है. उसके पिता सुधीर कुमार ऑटो चलाते हैं. जबकि मां आरती देवी गृहिणी है. वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी है. रौशनी बताती है कि वह प्रतिदिन कॉलेज और कोचिंग जाती थी. इसके अलावा सेल्फ स्टडी भी करती थी. वह रोजाना करीब दस घंटे पढ़ाई करती थी.
अदिति ने जिले में किया टॉप, प्रदेश में मिला चौथा स्थान
सासाराम, डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव : वहीं, सासाराम के बौलिया मोहल्ला की रहने वाली अदिति सोनकर को इंटरमीडिएट के वाणिज्य संकाय में चौथा स्थान मिला है. अदिति सोनकर सासाराम के शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय की छात्रा है. वह फल व्यवसाय सुनील सोनकर की पुत्री है. उसने इंटरमीडिएट वाणिज्य में 470 अंक 94% अंक लाकर उसने जिला में तो पहला स्थान बनाया है. साथ ही पूरे बिहार में वाणिज्य में चौथा स्थान लाई है.
साधारण परिवार की रहने वाली अदिति अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती है. साथ ही कहती है कि आगे चलकर वह चार्टर एकाउंटेंट बनना चाहती है. जिसमें उन्हें अपने परिजनों का सहयोग चाहिए. अदिति की सफलता पर उनके घर के लोग खुश हैं. उनके माता-पिता उन्हें मिठाई खिलाकर उनका बधाई दिये अदिति की सफलता से मोहल्ले के लोग भी काफी खुश हैं. संकीर्ण गलियों में एक छोटे से मकान में रहकर अदिति ने पढ़ाई की और आज वह टॉपर की सूची में है.