Bihar: बगहा 10 वर्षीय छात्रा की हत्या कर गड्ढे में शव को दफनाया, सामूहिक दुष्कर्म के बाद कत्ल की आशंका

Bihar: बगहा में दस वर्षीय छात्रा की हत्या के बाद उसका शव गड्ढे में दफना दिया था. शव के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि घटना पटखौली थाना का है. आशंका जतायी जा रहा है कि छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2022 1:29 PM
an image

Bihar: बगहा में दस वर्षीय छात्रा की हत्या के बाद उसका शव गड्ढे में दफना दिया था. शव के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि घटना पटखौली थाना का है. आशंका जतायी जा रहा है कि छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक लड़की के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही चार लोग इसमें शामिल हो सकते हैं. उन्होंने चारों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही, गांव में अन्य जरूरी कार्रवाई कर रही है.इसके साथ ही. गांव के लोगों से भी मामले में पूछताछ की जा रही है.

एक हफ्ते से गायब थी छात्रा

बताया जा रहा है कि छात्रा करीब एक सप्ताह से गायब थी. इसकी खोज में परिजन इधर-उधऱ भटक रहे थे. मामले में पुलिस को पहले ही शिकायत दी गयी थी. शव मिलने के बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. पुलिस ने बाद में गड्ढे को खोदवाकर शव को बाहर निकाला. मृतक छात्रा की मां ने बताया कि वो किसी शादी में गयी थी. तभी गांव के ही एक व्यक्ति जीतन यादव का फोन आया कि खेत में पुआल रखा है, बेटी को खेत में भेज दीजिए जाती वो पुआल ले आएगी. ऐसे में मृतक छात्रा में खेत में पुआल लाने गयी. मगर लौटकर नहीं आयी. लड़की की मां ने शव मिलने के बाद थाने पहुंचकर बताया कि जीतन यादव, मनोज यादव और विनोद यादव समेत अन्य ने उसकी बेटी के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी है.

शिकायत करने पर थानाध्यक्ष ने की मारपीटः मृतक की मां

मृतक छात्रा की मां ने थानाध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाया है. उसने बताया कि जब मामले की शिकायत लेकर उसका बेटा पटखौली थाना गया तो थानाध्यक्ष ने आवेदन फेंक दिया और उसकी पिटाई की. घटना के बाद से गांव में काफी आक्रोश है.बड़ी बात ये है कि छात्रा का शव स्कूल ड्रेस में बरामद किया गया है. वहीं पुलिस अधिकारी रामलखन सिंह ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है. छात्रा का दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version