Bakrid 2023: राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में आज ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व मनाया जा रहा है. इसे लेकर गांधी मैदान में सुबह 7.30 बजे हल्की बारिश के बीच नमाज अदा की गयी. नमाज के लिए पहले से पूरी व्यवस्था की गयी थी. गांधी मैदान के अलावा पूरे जिले में अलग-अलग समय नमाज के लिए तय किया गया है. बुधवार को बकरी बाजार में काफी भीड़ देखी गई. वहीं सुबह से ही, पटना के सब्जीबाग, न्यू मार्केट, फुलवारी शरीफ, पटना सिटी के खाजेकलां, आलमगंज आदि इलाकों में रौनक है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने बकरीद पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में 413 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये हैं. डीएम व एसएसपी ने कहा कि विधि- व्यवस्था की मॉनिटरिंग प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. माहौल बिगाड़नवालों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने अधिकारियों से सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को एक्टिव रखने व अफवाहों का त्वरित खंडन करने का निर्देश दिया. इधर जिले में पुलिस ने दानापुर से फतुहा तक व गांधी मैदान से फ्लैग मार्च किया.
संबंधित खबर
और खबरें