बार-बार भारत में घुसपैठ की कोशिश, इस बार फर्जी आधार कार्ड लेकर बिहार पहुंचा ये बांग्लादेशी

Bangladeshi Intruder Arrest In Bihar: बिहार के सुपौल जिले में तैनात SSB जवानों ने एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया, जो बार-बार भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. पहले भी जेल जा चुका यह घुसपैठिया इस बार फर्जी आधार कार्ड लेकर बिहार पहुंचा था. फिलहाल जांच जारी है.

By Anshuman Parashar | March 20, 2025 9:17 AM
an image

Bangladeshi Intruder Arrest In Bihar: बिहार के सुपौल जिले के कुनौली चेकपोस्ट पर तैनात SSB जवानों ने नेपाल से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके पास से नकली आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे वह खुद को भारतीय नागरिक साबित करने की कोशिश कर रहा था. संदेह होने पर जवानों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां एक बड़ा खुलासा हुआ.

पहले भी जेल जा चुका, फिर की घुसपैठ की कोशिश

गिरफ्तार व्यक्ति कोई आम घुसपैठिया नहीं था. जांच में पता चला कि 2010-11 में मुंबई पुलिस ने उसे बांग्लादेशी नागरिक होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस दौरान पनवेल पुलिस ने उसे छह महीने की जेल की सजा दी थी. जेल से छूटने के बाद उसे वापस बांग्लादेश भेज दिया गया था, लेकिन अब वह फिर से फर्जी दस्तावेजों के साथ भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.

फर्जी पहचान के साथ पकड़ाया घुसपैठिया

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोल्ला अकबर (65 वर्ष), निवासी तेंतुलबेरिया, थाना नक्शीपाड़ा, जिला नादिया, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई. उसने SSB जवानों को गुमराह करने की कोशिश की और भारतीय नागरिक होने का दावा किया, लेकिन जब उसके दस्तावेजों की जांच की गई, तो आधार कार्ड फर्जी निकला. इसके बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया.

बिहार में पहले भी हो चुकी हैं घुसपैठ की घटनाएं

बिहार में इससे पहले भी बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा अवैध रूप से घुसपैठ की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल होने की यह कोई पहली कोशिश नहीं है. पिछले कुछ वर्षों में कई बार फर्जी दस्तावेजों के सहारे घुसने वाले संदिग्ध लोगों को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है.

खासकर अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिलों में ऐसी घटनाएं ज्यादा देखी गई हैं. खुफिया एजेंसियों के अनुसार, इन घुसपैठियों का मकसद सिर्फ अवैध रूप से भारत में बसना नहीं, बल्कि किसी संगठित गिरोह से जुड़े होने की आशंका भी जताई जाती रही है. इन घटनाओं के चलते बिहार में नेपाल सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: ओडिशा के मंदिरों पर थी औरंगजेब की नजर, आज उसके कब्र पर मचा बवाल

सीमा पर अलर्ट मोड, बढ़ाई गई निगरानी

इस घटना के बाद एसएसबी और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. भारत-नेपाल सीमा पर लगातार बढ़ती अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए चौकसी और बढ़ा दी गई है. चेकिंग प्वाइंट्स पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की कोई भी संदिग्ध गतिविधि समय रहते रोकी जा सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version