Bihar News : बिहार के महराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के एमपी फंड से बिना बताए पैसा निकाले जाने की सूचना है. इस घटना के बाद बैंक के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं गृहमंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद मामले की जांंच शुरू हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवालके बैंक अकाउंट से 89 लाख रूपये निकाल लिए जाने का मामला सामने है. बताया जा रहा है कि यह पैसा एमपी फंड का था, घटना के बाद ऊपर से नीचे तक के अधिकारियों में हड़कंप मचा है.
गृह सचिव ने किया रिपोर्ट तलब- बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी आने के बाद केंद्रीय गृह सचिव ने बिहार के मुख्य सचिव से तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. वहीं शुरूआती जानकारी के मुताबिक पैसा महाराष्ट्र के अहमदनगर बैंक में जमा कराया गया है.
पूरा मामला जानें- शुरूआती जानकारी के अनुसार महराजगंज सांसद जनार्दन सिग्रीवाल के जिला स्थित हथुआ शाखा के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा में क्षेत्र विकास कोष का अकाउंट है, जिसका नंबर 1238XXXXXXXXX है. इसी अकाउंट से एक बार 42 लाख और दूसरी बार 47 लाख रूपये निकाल लिए गए हैं.
सांसद ने की शिकायत- बताते चलें कि बैंक फ्रॉड की खबर सांसद सिग्रीवाल को उस वक्त मिली, जब एक ठेकेदार भुगतान कराने के लिए बैंक गया था. जानकारी के बाद सांसद ने इस घटना की शिकायत गृहमंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, स्पीकर ओम बिड़ला और बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएमडी से की है.
Also Read: Bihar News : बिहार चुनाव के बाद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को पहली बार लिखा पत्र, जानिए वजह
Posted By : Avinish kumar mishra
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट