बिहार के दो शहरों में गुरुवार को बेखौफ अपराधियों ने बैंक लूट की दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. दोनों बैंकों से अपराधियों ने करीब 46 लाख रुपये की लूट की है. इसमें शिवहर में बैंक ऑफ बड़ौदा से सात मिनट में 27 लाख रुपये की लूट हुई. वहीं मोतिहारी में आइसीआइसी बैंक से 18.71 लाख रुपये लूटे गए हैं.
शिवहर में बैंक ऑफ बड़ौदा से सात मिनट में 27 लाख की लूट
शिवहर के पिपराही थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा अंबा कला में गुरुवार की सुबह हथियारों से लैस अपराधियों ने बैंक खुलते ही साढ़े 27 लाख रुपये लूट लिये. दो बाइक पर पांच की संख्या में आये अपराधियों ने बैंक कर्मियों व ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर वारदात को अंजाम दिया. सिर्फ सात मिनट में घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये.
बंदूक नहीं देने पर फायरिंग
सबसे पहले गार्ड प्रवीन सिंह के बंदूक नहीं देने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी की और बंदूक तोड़ दी. फायरिंग के दौरान गार्ड घायल होकर नीचे गिर गया. इसी दौरान अन्य अपराधियों ने बैंक कर्मियों को भी अपने कब्जे में ले लिया. फायरिंग कर कैशियर प्रमोद कुमार को भी कब्जे में ले लिया और चाबी ले ली. इसके बाद कैश लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गये.
मोतिहारी में आइसीआइसी बैंक से 18.71 लाख लूटे
इधर पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े डुमरियाघाट थाना के सरोतर बाजार स्थित आइसीआइसीआइ बैंक शाखा से गुरुवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे 18 लाख 71 हजार रुपये लूट लिये. गार्ड, बैंक कर्मियों व ग्राहकों को कब्जे में लेकर छह मिनट में घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये.
चार की संख्या में अपराधी बैंक परिसर में दाखिल हुए.
जानकारी के अनुसार बैंक आम दिनों की तरह समय से खुला और कामकाज शुरू हो गया. इसी बीच तीन बाइक पर चार की संख्या में अपराधी बैंक परिसर में दाखिल हुए. मकान के पहली मंजिल स्थित बैंक के गार्ड को गिरफ्त में ले लिया. इसके बाद बैंक कर्मियों व ग्राहकों को भी कब्जे में ले लिया. अपराधी हेलमेट व अन्य कपड़ों से नकाब में थे. अपराधियों ने मैनेजर और डीवीएम के कनपट्टी पर पिस्टल भिड़ा दिया. लॉकर खुलवा कर रुपये ले लिये.
Also Read: पटना आते ही मां के साथ श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे सीएम भगवंत मान और केजरीवाल, गुरु दरबार में टेका मत्था
ग्राहकों से मोबाइल भी छीने
बैंक में पंप की राशि जमा कराने आये ग्राहक सहित दो अन्य से भी अपराधियों ने रुपये लूटे. चार ग्राहकों से मोबाइल भी छीने. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए सेमुआपुर की ओर भाग निकले. लूट की घटना को अपराधियों ने महज पांच से छह मिनट में अंजाम दिया.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट