Bank Strike: भारत में नवंबर में मुख्य रुप से त्योहारी सीजन खत्म हो रहा है. त्योहारों के कारण नवंबर के महीने में भारत में करीब आधे महीने बैंकों में छुट्टी थी. हालांकि, दिसंबर के महीने में देश में कई दिन बैंकिंग सेवा प्रभावित रहने वाली है. बताया जा रहा है अगले महीने कई दिन अलग-अलग बैंकों की हड़ताल रहेगी. ऑल इंडिया बैंक एंप्लाई एसोसिएशन (AIBEA) ने इस बात की जानकारी एक नोटिस जारी करके दी है. भारत भर में ये हड़ताल चार दिसंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर 2023 तक चलेगी. बैंक कर्मियों की हड़ताल के पीछे की मुख्य मांग बैंक में पर्याप्त स्टॉफ देना है. इसके साथ ही, कर्मी बैंक में आउटसोर्सिंग पर रोक लगाकर, स्थाई नौकरियों की संख्या को बढ़ाना है. ऑल इंडिया बैंक एंप्लाई एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सी.एच वेंकटचलम ने इस मामले में कहा है कि बैंक कर्मचारियों पर काम का काफी ज्यादा बोझ है. दूसरी तरफ बैंकों ने पिछले कुछ सालों में निचले स्तर पर आउटसोर्सिंग की संख्या में बढ़ा दी है. ऐसे में अस्थाई कर्मियों में बढ़ोतरी के कारण ग्राहकों की निजी जानकारियां भी खतरे में पड़ गई है. इसके बारे में सरकार और बैंक को सोचने की जरूरत है.
संबंधित खबर
और खबरें