बांका: चुनाव से पहले बांकावासियों को मिला बड़ा तोहफा, स्वास्थ्य मंत्री ने की ये घोषणा

बांका:  स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बांका में 430 बेडों वाला मेडिकल कॉलेज बनेगा. यहां 100 छात्रों के पढ़ने की भी व्यवस्था रहेगी. इसके लिए 25 एकड़ ज़मीन स्वास्थ्य विभाग को दी गई है. उन्होंने 6.85 करोड़ की लागत से 16 स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों का शिलान्यास किया.

By Rani | June 6, 2025 12:46 PM
an image

बांका: बिहार के स्वास्थ्य व विधि विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को कहा कि बांका में बनने वाला मेडिकल कॉलेज और अस्पताल 430 बेड का होगा. इसके अलावा इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सौ बच्चे पढ़ाई भी कर सकेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को 25 एकड़ जमीन स्थानांतरित कर दिया गया है.

बच्चे यहां कर सकेंगे मेडिकल की पढ़ाई

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले बच्चों को दूसरे राज्यों में जाकर नर्सिंग की पढ़ाई करनी पड़ती थी, लेकिन अब स्थिति ऐसी नहीं है. यहां पर बन रहे मेडिकल कॉलेज में भी नर्सिग की पढ़ाई होगी. इसके पहले मंत्री ने 6.85 करोड़ की लागत से बनने वाले 16 स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र (प्री फैब) का शिलान्यास किया.

जल्द दूर होगा डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफों की कमी

मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिले, इसके लिए वे लोग काम कर रहे हैं. अस्पतालों में समय पर दवा पहुंचाने में आज बिहार पहले नंबर पर है. इसके लिए पूरे बिहार में 180 गाड़ियां दी गई है. बांका में तीन गाड़ियां अस्पतालों में दवा पहुंचाने के लिए लगाई गई है. डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफों की कमी को जल्द ही दूर किया जाएगा. इसके लिए नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दवा की है पर्याप्त व्यवस्था

उन्होंने कहा कि अभी सदर अस्पताल में 364 व सीएचसी में 294 दवाएं, पीएचसी में 162 दवाएं, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 153 और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर 126 तरह की दवाएं उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें: Patna: तीन आभूषण कारोबारियों के यहां छापा, 70 किलो सोना, 5500 किलो चांदी देख अधिकारियों के उड़े होश!

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version