34 हजार मतदाता लिखेंगे नगर परिषद बांका की किस्मत

राज्य निर्वाचन आयोग से नगर परिषद बांका के मुख्य पार्षद पद के लिए होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिला स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गयी है.

By SHUBHASH BAIDYA | May 27, 2025 7:06 PM
feature

मुख्य पार्षद उपचुनाव : 51 मतदान केंद्रों पर ईवीएम से डाले जायेंगे वोट

एडीएम राजकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपचुनाव से संबंधित निर्धारित कार्यक्रमों की दी जानकारी

बांका. राज्य निर्वाचन आयोग से नगर परिषद बांका के मुख्य पार्षद पद के लिए होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिला स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में मंगलवार को एडीएम राजकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपचुनाव के निर्धारित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही 24 मई से ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है. साथ ही धारा 144 भी प्रभावी कर दिया गया है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में चुनाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं. उपचुनाव के लिए 26 वार्ड में कुल 51 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम के माध्यम से वोटिंग की जायेगी. कुल 34 हजार 908 मतदाता नये मुख्य पार्षद का चुनाव करेंगे. मतदान प्रतिशत की वृद्धि के लिए भी लोगों को जागरूक किया जायेगा. ज्ञात हो कि मुख्य पार्षद का पद अनारक्षित है. हर कोई चुनाव मापदंड के अनुसार अपनी उम्मीदवारी दे सकता है. चुनाव आचार संहिता को लेकर जगह-जगह पॉलिटिकल बैनर-पोस्टर हटाये जा रहे हैं, इसमें जेसीबी की भी मदद ली जा रही है.

बुधवार से शुरू होगा नामांकन

सुबह सात बजे से शुरु होगा मतदान

28 जून को मतदान की तिथि तय की गयी है. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर ईवीएम से वोटिंग शुरु हो जायेगी. शाम पांच बजे के बाद वोटिंग प्रक्रिया बंद कर दी जायेगी. ठीक दो दिन बाद 30 जून को मतों की गणना की जायेगी. सुबह आठ बजे से ही वोटों की गिनती शुरु हो जायेगी. संभावना है कि 12 बजे तक परिणाम की घोषणा कर दी जाय.

उपचुनाव के लिए 12 कोषांग गठित

नगर परिषद मुख्य पार्षद उप चुनाव के लिए डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार ने कुल 12 अलग-अलग कोषांगों का गठन किया है. इन कोषांगों में कार्मिक, प्रशिक्षण, ईवीएम एवं मतपत्र, विधि व्यवस्था, सामग्री, वाहन, आदर्श आचार संहिता, मीडिया, निर्वाचन शिकायत, बज्रगृह, निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण व नगर पालिका का आम निर्वाचन कोषांग गठित किया है. इन सभी कोषांगों के संचालन के लिए नोडल पदाधिकारी व अन्य कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version