-प्रखंड मुख्यालय में कल होगा मतगणना
बांका. जिले के छह प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को पंचायत उपचुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. 42 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरु होकर शाम के 5 बजे तक चली. पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं ने अधिक बोटिंग की. जिसमें कुल 6194 महिला एवं 5961 पुरुष मतदाताओं ने अपने माताधिकार का प्रयोग किया. कुल 50.28 प्रतिशत मतदान हुआ. सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ भारी संख्या महिला व पुरुष बल की तैनाती की गयी थी. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है. मतदान समाप्ति के बाद मतदान कर्मियों के द्वारा देर शाम तक संबंधित प्रखंड मुख्यालय में बने बज्रगृह में इवीएम जमा किया गया. जहां 11 जुलाई शुक्रवार को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ की उपस्थिति में मतगणना परिणाम घोषित किये जायेंगे. प्रखंड मुख्यालय में सुबह 7 बजे से मतगणना शुरु होकर अंतिम परिणाम तक चलेगी. मतगणना स्थल को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था दी गयी है.
-इन पंचायतों में हुआ चुनाव
फुल्लीडुमर प्रखंड के पथड्डा पंचायत में मुखिया, बेलहर के साहबगंज पंचायत में पंचायत समिति सदस्य व धोरैया के हसीया पंचायत में सरपंच पद पर उपचुनाव संपन्न हुआ. इसके अलावा बौंसी प्रखंड के फागा पंचायत के वार्ड 2, रजौन के असौत पंचायत के वार्ड 2, बेलहर के तेलियाकुमरी पंचायत के वार्ड 1 एवं बांका के रैनिया जोगडीहा पंचायत के वार्ड 3 में वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव के लिए सभी पंचायतों के मतदान केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती थी. B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है