बांका. सदर थाना क्षेत्र के बलारपुर गांव में मंगलवार को मिट्टी का दीवार गिरने से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान बलारपुर गांव निवासी धनश्याम पासवान की पत्नी चनकी देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से घर का दीवार कमजाेर हो गया था. जैसे ही महिला घर से बाहर निकली कि अचानक दीवार महिला के शरीर पर गिर गया. परिजनों ने आनन फानन में महिला को सदर अस्पताल पहुंचा. जहां चिकित्सक ने महिला की जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना सदर पुलिस को मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर महिला की मौत के बाद अस्पताल परिसर में मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.जबकि गांव में भी मातम का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें