
पंजवारा एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर जिले में चलाये जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान गुरुवार की सुबह बाराहाट पुलिस ने एक ऑटो से 92 लीटर विदेशी शराब बरामद कर लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना पर भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग स्थित महाराणा के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रहा था. पुलिस ने मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से अवैध शराब की खेप आ रही है. इसी के आधार पर गश्ती दल ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ऑटो को रोका और तलाशी ली. तलाशी के दौरान ऑटो से 92 लीटर शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी अंकेश कुमार पिता पंचू यादव तथा दीपक कुमार पिता त्रिवेणी यादव के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बांका भेजा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है