बांका. बांका रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह पांच वर्षीय एक बालक भटकता हुआ मिला. इसकी सूचना बांका रेलवे स्टेशन मास्टर ने विभागीय अधिकारी व चाइल्ड लाइन को दी. स्टेशन मास्टर की पूछताछ में बालक अपना नाम भरुच उर्फ राहुल बता रहा है. बालक ने अपने पिता का नाम विंदो बताया, जो मालदा रेलवे स्टेशन के पास चटाई बेचने का काम करता है. वहीं माता का नाम स्व संतानी, भाई पंडित एवं बहन का नाम शिवानी बताया है. सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन टीम ने स्टेशन पर पहुंचकर बालक को रेस्क्यू कर सदर अस्पताल में चिकित्सीय जांच के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. बाल कल्याण समिति के आदेश पर बालक को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें