सड़क हादसे में घायल बच्ची का इलाज के दौरान हुई मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

सड़क हादसे में घायल बच्ची का इलाज के दौरान हुई मौत

By SHUBHASH BAIDYA | June 2, 2025 8:33 PM
an image

फोटो 2 धोरैया 1. आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम धोरैया. पंजवारा-धोरैया मुख्य मार्ग पर रिफायतपुर में सड़क हादसे में घायल 12 वर्षीय मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बीते माह 24 मई की रात को रिफायतपुर में आयोजित भागवत कथा सुनकर घर जाते समय बाइक सवार ने टक्कर मारी थी. मृतका कि पहचान झारखंड के पथरगामा निवासी प्रदीप साह की पुत्री राधा कुमारी के तौर पर हुई है, जो रामपुर गांव स्थित ननिहाल में रहती थी. जानकारी के अनुसार बीते 24 मई की रात को रामपुर गांव निवासी राम प्रसाद साह व उसकी पत्नी सुबेला देवी अपनी नतिनी राधा कुमारी तथा नाती शुभम कुमार के साथ रिफायतपुर गांव में आयोजित भागवत कथा का श्रवण कर वापस रामपुर गांव लौट रही थी. इसी दौरान पंजवारा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में सुबेला देवी, राधा कुमारी, शुभम कुमार तथा बाइक चालक बांसी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया गांव निवासी बलराम यादव जख्मी हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा सभी जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर सभी को रेफर कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी राधा कुमारी का इलाज मायागंज में होने के बाद वहां से भी पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान राधा कुमारी की मौत शनिवार को हो गयी. रविवार को पोस्टमार्टम होने के उपरांत शव को रामपुर गांव लाया गया. इसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने घोघा पंजवारा स्टेट हाइवे 84 पर रामपुर मोड़ के समीप सोमवार की सुबह करीब आठ बजे शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित परिजन और ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. जाम की सूचना मिलने पर प्रभारी सीओ काजल कुमारी तथा धोरैया थानाध्यक्ष अमित कुमार के निर्देश पर एसआई राजीव कुमार तथा सुमन कुमार पुलिस बलों के साथ पहुंचे.जहां पदाधिकारी द्वारा आक्रोशित लोगों को काफी समझाया बुझाया गया, लेकिन लोग बाइक चालक पर कारवाई और मुआवजा की मांग को लेकर अड़े रहे. करीब दो घंटे बाद प्रभारी सीओ, प्रमुख प्रतिनिधि आलोक कुमार भी जाम स्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करने की अपील की. सड़क जाम की सूचना पर पूर्व एमएलसी संजय कुमार ने भी पहुंच लोगों को समझाया बुझाया. अधिकारी व जनप्रतिनिधि द्वारा सरकारी प्रावधानों के तहत निर्धारित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन व कानूनी कार्रवाई करने की बात पर पांच घंटे बाद करीब एक बजे सड़क जाम हटाया गया. प्रमुख प्रतिनिधि आलोक कुमार द्वारा निजी कोष से तथा मुखिया अनीता यादव द्वारा कबीर अंत्येष्टि से तत्काल मुआवजा दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version